NCR News:गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद खत्म होता नजर आया किसान आंदोलन और जोर पकड़ गया। प्रदेशभर में जहां पंचायतों ने इसे मजबूत करने का फैसला लिया है, वहीं चरखी दादरी में फोगाट खाप ने तो और भी कड़े फैसले लिए हैं। इनके मुताबिक अब हर घर से एक आदमी 3 दिन के लिए दिल्ली बॉर्डर पर धरने में शामिल होगा, वहीं पंचायत ने प्रदेश के भाजपा और जजपा नेताओं के सामाजिक बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया है। कहा है कि अगर कोई भी यहां आया तो उसके कपड़े फाड़ दिए जाएंगे।बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद लगभग हर तरफ धरने समाप्ति की ओर बढ़ने लग गए थे। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल होने के बाद आंदोलनकारी फिर से वापस धरने पर लौटने के मूड में गए। इसी बीच चरखी दादरी में गुरुवार को फोगाट खाप की तरफ से सर्वजातीय पंचायत का आयोजन किया गया। सर्वजातीय पंचायत में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, सांसद धर्मबीर सिंह और चेयरमैन राजदीप फोगाट के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया है। इस दौरान सभी किसानों ने एक सुर में सरकार के विरोध का ऐलान कर दिया।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने