बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय पर बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस (BNYAS) के छात्रों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर धरना किया. बीएनवाईएस के छात्र आला एप्रेन के साथ हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठे छात्र अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि हमारी दो मांगें हैं. पहला इंटर्नशिप नौ महीने की हो जिसमे कि बाल रोग, आपात चिकित्सा, शल्य रोग और मानस रोग इंटर्नशिप पोस्टिंग में लगाई जाए. यह सब पढ़ाने के बाद भी इसमें पोस्टिंग नहीं की जा रही है. दूसरी मांग- भत्ता दिया जाए. हम एमबीबीएस और बीएमएस के इंटर्न छात्रों के बराबर काम करते हैं. उन्हें भत्ता मिलता है जबकि हमें नहीं दिया जाता.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know