भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को पहले राउंड का कोरोना टेस्ट पास कर लिया है। सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर का पहला टेस्ट निगेटिव रहा। इसके बाद अभ्यास शुरू करने से पहले सभी खिलाड़ियों को दो और टेस्ट से गुजरना होगा। दरअसल, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को कहा, एसओपी आईपीएल बायो बबल की तरह ही है। हमारे खिलाड़ियों का एक RT-PCR टेस्ट हो चुका है और अभ्यास शुरू करने से पहले दो और टेस्ट होंगे। अभी खिलाड़ी अपने कमरे में ही रहेंगे।'
भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को पहले राउंड का कोरोना टेस्ट पास कर लिया है। सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर का पहला टेस्ट निगेटिव रहा। इसके बाद अभ्यास शुरू करने से पहले सभी खिलाड़ियों को दो और टेस्ट से गुजरना होगा। दरअसल, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को कहा, एसओपी आईपीएल बायो बबल की तरह ही है। हमारे खिलाड़ियों का एक RT-PCR टेस्ट हो चुका है और अभ्यास शुरू करने से पहले दो और टेस्ट होंगे। अभी खिलाड़ी अपने कमरे में ही रहेंगे।'
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट पांच फरवरी से जबकि दूसरा 13 फरवरी से शुरू होगा। दोनों मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। इसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं और यहां के होटल लीला पैलेस में रूकी हैं, जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक पृथकवास में रहने के बाद दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know