बांग्लादेश ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी। इस टीम की कमान मोमिनुल हक संभालेंगे। वहीं, स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत तीन फरवरी से होगी जबकि दूसरा टेस्ट 11 फरवरी से खेला जाएगा।
बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश ने आखिरी वन-डे में वेस्टइंडीज को 120 रन से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की थी। तीसरे वन-डे मैच के दौरान शाकिब अल हसन को ग्रोइन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उनका टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा था। हालांकि, टीम के फिजियो ने उम्मीद जताई है कि शाकिब टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। बांग्लादेश की टीम
मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, यासिर अली, सैफ हसन, मेहंदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तईजुल इस्लाम, शदमान इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, अबू जायद, इबादत हुसैन।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know