चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले हनुमा विहारी और अब टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा के बाएं अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। मगर अब रिपोर्ट में पता चला है कि उनका अंगूठा उखड़ गया है। बता दें कि 15 जनवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जाना है। ऐसे में विहारी के विकल्प के तौर पर ऋधिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर उतारा जा सकता है या मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल को जगह दी जा सकती है। वहीं, ब्रिस्बेन में रविंद्र जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर ले सकते हैं हनुमा विहारी भी बाहर
जडेजा से पहले हनुमा विहारी भी चोटिल होकर चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके खेलने पर संशय है।  बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बात की जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि विहारी अगले मैच तक फिट नहीं हो सकेंगे, जो 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। एक सूत्र ने कहा, 'स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही विहारी की चोट के बारे में पता चल सकेगा लेकिन ग्रेड वन चोट होने पर भी उसे चार सप्ताह बाहर रहना होगा और उसके बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। सिर्फ ब्रिसबेन टेस्ट ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी वह बाहर रह सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने