भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं यह मुकाबला एक तरह से पिंक टेस्ट होगा। इस मुकाबले में सब कुछ गुलाबी होगा। मैच से ठीक दो दिन पहले मैक्ग्रा फाउंडेशन ने मंगलवार को 'वर्चुअल पिंक सीट्स कैंपेन लॉन्च किया, जिससे मैक्ग्रा ब्रेस्ट केयर नर्सेज को 10 लाख डॉलर का फंड जुटाने में मदद मिलेगी। मरीजों के लिए फंड जुटाने के लिए तीसरा टेस्ट पिंक टेस्ट होगा
ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन के साथ स्तन कैंसर के मरीजों के लिए फंड जुटाने के लिए तीसरा टेस्ट पिंक टेस्ट होगा। गुरुवार को सिडनी में ट्रेनिंग से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैंसर चैरिटी के समर्थन के लिए फोटो के लिए खास पोज दिया। टीम पिंक कैप लगाए नजर आई। मंगलवार को शुरू हुए इस कैंपेन को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में कम दर्शकों को प्रवेश दिए जाने की वजह से शुरू किया गया। सिडनी टेस्ट के लिए 25 फीसदी दर्शकों को प्रति दिन स्टेडियम में जाने की अनुमति
इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी फोटो सेशन किए हैं। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि वर्चुअल पिंक सीट के जरिए किसी भी देश में बैठा व्यक्ति इस टेस्ट से जुड़ सकेगा। इसके लिए दर्शकों को पिंक सीट खरीदने होंगे। बता दें कि सिडनी टेस्ट के लिए 25 फीसदी दर्शकों को प्रति दिन स्टेडियम में जाने की अनुमति दी गई है। 38 हजार दर्शकों की क्षमता वाले एससीजी में केवल 9500 दर्शकों ही को प्रवेश मिलेगी। 

ऑस्ट्रेलिया में प्रति दिन 55 ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आते हैं 
उधर, मैक्ग्रा फाउंडेशन की सीईओ होली मास्टर्स ने कहा, 'लोगों को पता नहीं है पर हमें 154 मैक्ग्रा ब्रेस्ट केयर नर्सेज के नेटवर्क को फंड करने के लिए सालाना 1.4 करोड़ डॉलर की जरूरत पड़ती है। इसलिए पिंक टेस्ट से हमें इस लड़ाई को और मजबूत करने में मदद मिलती है। ऑस्ट्रेलिया में प्रति दिन 55 ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आते हैं।'

पत्नी की याद में ग्लेन मैक्ग्रा बनाते हैं इसे खास
दरअसल, पिंक टेस्ट का नाता ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा और उनकी पत्नी जेन से जुड़ा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन को 'जेन मैक्ग्रा डे' के नाम से जाना जाता है। जेन का 2008 में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निधन हुआ था। इसके बाद ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सिडनी में पिंक टेस्ट कराया जाने लगा। यह ग्लेन मैक्ग्रा का होम ग्राउंड है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने