वरीयता क्रम में सर्वप्रथम छोटे किसानों से धान खरीद की जाय ADM औरैया। 
औरैया // शहर की गल्ला मंडी स्थित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र का शनिवार को एडीएम ने औचक निरीक्षण किया एडीएम ने निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी को डंप पड़े धान को राइस मिलों में पहुंचाने और छोटे किसानों के धान की वरीयता क्रम में पहले खरीद एवं तौल कराने का निर्देश दिया केन्द्र पर धान डंप होने से खरीद प्रभावित हो रही थी एडीएम रेखा एस चौहान दोपहर में करीब दो बजे मंडी स्थित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र पर पहुंची। क्रय केन्द्र प्रभारी लवदीप कुमार ने बताया कि 1000 से अधिक किसानों से लगभग 60000 क्विंटल से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है 16 हजार क्विंटल से अधिक धान केन्द्र पर डंप पड़ा है राइस मिल संचालक धान की गुणवत्ता सही न होने का बहाना बताकर लेने में आनाकानी कर रहे हैं इस पर एडीएम ने कहा कि ऐसे मिल संचालकों की सूची बनाने का निर्देश दिया है केन्द्र पर डंप धान को ट्रकों में लोड कराकर मिलों तक पहुंचाया जाए साथ ही धान की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए इस बीच वहाँ पर मौजूद किसानों ने एडीएम को अपनी समस्या बताई जिस पर एडीएम ने केन्द्र प्रभारी को सर्वप्रथम छोटे छोटे किसानों का धान वरीयता क्रम में तौल कराने के निर्देश दिए इससे पहले दोपहर में करीब 12 बजे डिप्टी आरएमओ सुधांशू शेखर चौबे ने मंडी स्थित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और किसानों से खरीद के बारे में जानकारी की एक अधिकारी ने बताया कि पहले खरीद के समय 44 क्रय केन्द्रों से शुरूआत हुई थी लेकिन अब खाद्य विभाग के 8 केंद्र ही संचालित हैं केन्द्र कम होने से परेशानी हो रही है।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने