अब गाँव गाँव पहुँचेगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ADM न्यायिक MP सिंह।
औरैया // कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम एवं जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गाँव गाँव तक पहुंचाने की अपील की गई बैठक में जनवरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई इसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं, कन्या जन्म उत्सव मनाना, सेमिनार करना, 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करना शामिल हैं अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की पहुंच गांव स्तर तक होनी चाहिए बाल विवाह रोकने के उपायों पर भी चर्चा हुई जिला बाल शिक्षण समिति की बैठक में कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से करने, आवश्यकता वाले बच्चों के परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए ईंट भट्ठा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर विशेष निगाह रखी जाए कहीं भी कोई बाल श्रमिक काम करता हुआ नहीं पाया जाए बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी आवेश कुमार सिंह,एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know