सरकारी तथा प्राइवेट 99 स्वास्थ्य कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

कालपी (जालौन)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी सेंटर  मे चिकित्साधीक्षक डॉ समीर प्रधान की मौजूदगी मे चिकित्सीय टीम के द्वारा 99 लोगों का कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य किया गया।

उल्लेखनीय हो कि सी. एच. सी. मे बनाये गये कोविड रूम मे एक सैकड़ा हेल्थ वर्करो का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिनमे बीते सप्ताह छूटे गये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के कर्मचारी, सरकारी अस्पताल महेवा, न्यामतपुर, वावई के स्वास्थ्य कर्मी तथा श्री नारायण नेत्रालय चिकित्सालय कालपी, किलकारी अस्पताल कालपी समेट तीन प्राइवेट क्लीनको के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को शामिल किया गया था। सभी चयनित हेल्थ वर्करो को एस. एम. एस. तथा अभिलेखों के साथ सत्यापन कराकर ही कोविड रूम मे प्रवेश दिया गया। जिन जिन लोगों के टीकाकरण होते थे उनको विशेष कक्ष मे आधा घंटे तथा चिकित्सीय टीम की निगरानी मे रखे गये।

चिकित्साधिकारी डॉ सुंदर सिंह, डॉ उदय कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, हरचरण सिंह, सत्यवती पाल, रामजीवन गुप्ता, ममता देवी, डॉ गोपाल जी दुबे, राकेश पाल समेट चिकित्सीय कर्मचारी मौजूद रहे।
सामुदायिक स्वस्थ केंद्र कालपी के चिकित्साधीक्षक डॉ समीर प्रधान ने बताया कि बीते 16 जनवरी को जिन 80 हेल्थ वर्करो तथा डॉक्टरों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया था। सभी स्वस्थ है टीकाकरण कराने के लिये स्वास्थ्य कर्मी काफ़ी उत्साहित है। शासन की मंशा के अनुरूप टीकाकरण का कार्य सफल हो रहा है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने