गेल गाँव में मिले पाँच संक्रमित मरीज कुल एक्टिव केस 94 हुए।
औरैया //  जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य टीमों में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले में सात नए संक्रमित मिले हैं जिसमें सबसे अधिक संक्रमित पांच मरीज गेल गाँव में मिले हैं जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3512 हो गई है आठ मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीती। अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3373 हो गई है। जिले में तीन नए हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं टीमों ने जगह-जगह शिविर लगाकर आरटीपीसीआर के 254 और एंटीजन के 624 सैंपल लिए गए होम आइसोलेशन में 83 संक्रमित मरीजों को रखा गया है सैफई लैब से 1201 सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गेल गाँव में पांच, दिबियापुर में एक, सदर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गाँव जौरा में एक संक्रमित मरीज मिला है।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
     औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने