NCR News: कर्मचारियों के वेतन के लिए दिल्ली नगर निगम को 938 करोड़ रुपए देने का दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नगर निगम की सत्ता पर काबिज भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने 14 साल में तीनों नगर निगमों को दिवालिया बना दिया है।उत्तरी एमसीडी के पास अकाउंट में मात्र 12 करोड़ रुपए की राशि है। वहीं, पूर्वी एमसीडी के पास मात्र 99 करोड़ रुपए है। जबकि एमसीडी पर दिल्ली सरकार को 6276 करोड़ रुपया बकाया है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की कोई देनदारी नहीं है। खुद आर्थिक तंगी के बावजूद अन्य योजनाओं से निकालकर एमसीडी कर्मियों की सैलरी के लिए 938 करोड़ दिल्ली सरकार दे रही है। सिसोदिया ने कर्मचारियों से अपील की कि इन पैसों पर नजर रखें, कहीं केजरीवाल सरकार की तरफ से भेजे गए इन पैसों को भी भाजपा वाले ना खा जाएं।उन्होंने कहा कि एमसीडी कर्मचारियों की पीड़ा देखकर मुख्यमंत्री के आदेश पर दिल्ली सरकार ने अन्य योजनाओं से निकालकर राशि एमसीडी को देने को इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी को भाजपा ने दिवालिया करके कर्जदार बना दिया है। सफाई कर्मियों, शिक्षकों, मेडिकल स्टॉफ इत्यादि को तनख्वाह नहीं मिल रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने