जनसुनवाई में आए 90 आवेदन
पन्ना 19 जनवरी 21/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आम आदमी की समस्याओं को सुना जाता है। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदक की समस्या का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर किया जाए। यदि आवेदक की समस्या जिला स्तर से निराकरण नही हो सकता है तो शासन स्तर को पत्र प्रेषित करें। यदि किसी हितग्राहीमूलक योजना से संबंधित आवेदन है और संबंधित व्यक्ति पात्रता नही रखता तो उसे पत्र भेजकर अनिवार्य रूप से सूचित करें। जिससे आवेदक को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। जनसुनवाई में 90 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के अन्दर आवेदनों पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know