सिद्धौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पडरावां में लगभग 90 लोगों के नाम मतदाता सूची में फर्जी दर्ज कर दिए गए। खास बात यह रही है फर्जीवाड़ा के दौरान 90 लोगों के पिता का एक ही नाम स्वामी सदानंद परमहंस कर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ा दिए गए, जबकि यह गांव के थे ही नहीं। नाराज ग्रामीण कौशलेंद्र सिंह, केशव राम, हंसराज, मोहित, पूर्व जिला पंचायत बिदा प्रसाद रावत सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। निवर्तमान ग्राम प्रधान राम सुफल ने साजिश करने का आरोप लगाया है। उपजिला अधिकारी हैदरगढ़ जितेंद्र कटियार, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार गौतम, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी शाहिन नसरीन, कोठी थानाध्यक्ष रितेश पांडे, लेखपाल अवधेश कुमार प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया। उपजिला अधिकारी जितेंद्र कटियार ने बताया कि अभी तक कोई नाम काटने के दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। मामले की जांच चल रही है
बाराबंकी : मतदाता सूची के प्रभारी अधिकारी की मॉनीटरिग न करने से बड़े पैमाने पर फर्जी वोटर शामिल करने और सही लोगों के नाम डिलीट हो गए। अब यह फर्जीवाड़ा गांव-गांव विवाद का कारण बनने लगा है। शनिवार को सिद्धौर की ग्राम पंचायत पडरावां में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर ग्रामीणों हंगामा काटा, घंटों प्रदर्शन के बाद एसडीएम, सीओ और भारी संख्या में पुलिस पहुंची।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know