किसी कुंड या पोखरे की खुदाई में आपने प्राचीन काल या मुगल कालीन सिक्के के बारे में सुना तो होगा, क्या अपने कभी कुंड की खुदाई में सैकड़ों बंदूक के गोलियों के मिलने की खबर पढ़ी है. अगर नहीं तो एक ऐसी हि खबर वाराणसी में काशीपुरा के कर्णघंटा मुहल्ले में स्थित वेदव्यास मंदिर से आई है. बता दें कि शुक्रवार को वहां कुंड की खुदाई के दौरान डिब्बे व बोरे में भर कर रखे सैकड़ों बुलेट मिले. खुदाई के दौरान मिले बुलेट देख मजदूर दंग रह गये. इसके बाद वहां मौजुद मजदूरों ने पुजारी विश्वनाथ को सूचना दी. सूचना पर सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और चौक पुलिस पहुंच गई. डिब्बे में बंद बुलेट को निकलवाया गया. सीओ दशावश्वमेध ने बताया कि यह पुरानी गोली के चलने के बाद बची बुलेट है. इससे किसी को खतरा नहीं है.
मंदिर कुंड खुदाई के दौरान मिला 902 बुलेट,
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know