किसानों की लगभग 90 बीघा फसल पानी में डूबी।
औरैया // अछल्दा किशोरीपुरवा से सेऊपुर तक जाने वाले बम्बा में कटान होने से एक हफ्ते से खेतों में पानी भरा है इसके कारण किसानों की लगभग 90 बीघा फसल डूबने से खराब हो गई है। शिकायत के बाद भी सिंचाई विभाग के पानी न रोकने से गुस्साए किसानों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया बंबे में मिट्टी डालकर पानी रोक दिया किशोरीपुरवा से सेऊपुर तक जाने वाले बंबा में सात दिन पहले कटान हुई थी बम्बा का पानी खेतों में भरा है। इसके कारण सरसों व गेहूं की फसलें बर्बाद हो गईं हैं इससे नाराज किसानों ने शुक्रवार को कटान वाली जगह मिट्टी डालकर बंद कर दी प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया किसान हाकिम सिंह ने बताया कि सुबह से खेत की मेड़ ऊंची करने में जुटे हैं बंबे से अछल्दा का नाला भी जुड़ा होने से गंदा पानी खेतों में आता रहता है नाले को पक्का व बम्बे पर पुलिया बनाने की मांग की है इस मौके पर शिशुपाल सिंह, महेंद्रपाल सिंह, महावीर सिंह, ब्रजेश सिंह, लाल सिंह, मुलायम सिंह, सौरभ सिंह, प्रदीप कुमार, विजय सिंह, दीप सिंह, दिलीप कुमार अभयराम, शिवराम मौजूद रहे किसान बोले, नहीं हो रही सुनवाई किसान लाल सिंह ने बताया कि बंबा में कटान से खेतों में ज्यादा पानी भर गया और फसलें खराब हो गईं पानी रोकने के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है किसान बलवीर सिंह का कहना है कि फसल को पानी से बचाने के लिए मेड़ भी ऊंची करनी पड़ी लेकिन फिर भी कई खेतों में पानी भर गया है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know