जलालपुर अम्बेडकर नगर ।पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मिथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा ने पंडित रामसेवक त्रिपाठी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया , उपस्थित जन मानस एवम खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा०वीरेंद्र तिवारी ने कहा खेल से जाति पंथ की भावना मिटती है खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है भाईचारा का स्नेह बनता है ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है, समापन कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में खेल के मैदान में एचटी की लाइन है उसके हटवाने की घोषणा की प्रधानाचार्य और खिलाड़ी और विद्यार्थियों ने जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की इस पहल का स्वागत किया, टूर्नामेंट का खिताब जलालपुर नगर पालिका ने जमालपुर की टीम को 8 रनों हराकर जीत लिया, फाइनल मैच में जलालपुर नगर पालिका ने निर्धारित 10 ओवरों में आज 8 विकेट खोकर 70 रन बनाए थे मैन ऑफ द सीरीज नेवादा टीम के सौरभ सिंह रहे, मैन आफ द मैच रमन रहे कार्यक्रम के संयोजक पंकज वर्मा जी ने बताया विजेता टीम को ₹5500 एवं उपविजेता टीम को ₹3500का नगद पुरस्कार एवं शील्ड और प्रत्येक खिलाड़ियों को घड़ी पुरस्कार में दिया गया प्रतियोगिता में कुल 60 टीमों ने प्रतिभाग किया था, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्रीगण -डॉ मिथिलेश त्रिपााठी, सुरेश कनोजिया , अमरेंद्र कांत सिंह , बाबा राम स्वरूप यादव एवं जिला उपाध्यक्षगण- विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, दशरथ यादव, चंद्र प्रकाश वर्मा , रमेश गुप्ता , रफत एजाज , जिला मंत्री श्चद्रिका प्रसाद , विकास तिवारी , दीपक तिवारी , दीपक पटेल देव शिवपूजन राजभर शासकीय अधिवक्ता सुदीप मिश्रा , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मिस म रजा प्रतिनिधि मनोज गुप्ता गुड्डू वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शिवपूजन वर्मा युवा मोर्चा के जिला मंत्री संजीव सिंह भारतीय जनता पार्टी के जलालपुर के मंडल अध्यक्षगण संजीव मिश्रा , राजाराम मौर्या , सुनील गुप्ता हरिदर्शन राजभर , रवि सिंह एवं केसरी नंदन त्रिपाठी , बृजेश तिवारी , अनुज सोनकर , देवेश मिश्र , गोपाल कृष्ण , आशाराम मौर्य, अमित मद्धेशिया, सोनू गोड , सासवात मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे आयोजक उपस्थित जनमानस का स्वागत और अभिनंदन किया ।
पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन संपन्न हुआ,टूर्नामेंट का खिताब जलालपुर नगर पालिका ने जमालपुर की टीम को 8 रनों से हराकर जीत लिया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know