बलरामपुर। कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब समाप्त हो गया है। बुधवार की देर शाम 8950 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जिले में पहुंच गई है। वैक्सीन को सीएमओ कार्यालय स्थित कोल्डचेन हाउस के आईएलआर में रखवाया गया है। कोल्डचेन हाउस की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।14 जनवरी को कोल्डचेन हाउस से कोरोना वैक्सीन कड़ी सुरक्षा के बीच टीकाकरण स्थलों पर पहुंचाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लाने के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम वैन लेकर बुधवार की सुबह अयोध्या रवाना हुई थी। अयोध्या से वैक्सीन लेकर वैन देर शाम सीधे सीएमओ कार्यालय पहुंची।
सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जिले को उपलब्ध कराई गई 8950 कोरोना वैक्सीन सीएमओ कार्यालय में बनाए गए कोल्ड चेन हाउस के पुराने आइस लैंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) में रखवाया गया है।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know