नीतिश राणा (74) और हिम्मत सिंह (53) की अर्द्धशतकीय पारियों के बाद प्रदीप सांगवान (3/20) की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई में मुंबई को 76 रन से हराकर धमाकेदार आगाज किया। राणा और हिम्मत के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 122 रन की साझेदारी से दिल्ली ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 206 रन बनाए। कप्तान शिविर धवन ने 23, हितेन दलाल ने 24 और ललित यादव ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम 18.1 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (0), आदित्य तारे (3), सूर्यकुमार यादव (7), सिद्धेश लाड (4) और सरफराज खान (15) सस्ते में आउट हो गए। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और सिमरजीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को छह विकेट से रौंदा
हरियाणा ने लो स्कोरिंग मैच में आंध्र प्रदेश को छह विकेट से पराजित किया। स्पिनर युजवेंद्र चहल (2/21) और जयंत यादव (2/13) की उम्दा गेंदबाजी से हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को पहले छह विकेट पर 107 रन ही बनाने दिए। रिकी भुई ने 39 और ए भारत ने 23 रन बनाए। इसके बाद हरियाणा ने 108 रन के लक्ष्य को 15.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। चैतन्य बिश्नोई ने नाबाद 42 और शिवम चौहान ने 35 रन का योगदान दिया श्रीसंत की सात साल बाद वापसी  
पूर्व पेसर एस श्रीसंत ने सात साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने केरल की ओर से खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट चटकाया। केरल ने मैच दस गेंद शेष रहते छह विकेट से जीता। आईपीएल 2013 में मैच फिक्सिंग के चलते उन पर सात का प्रतिबंध लगा था

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने