स्व-सहायता समूहों का ऋण वितरण शिविर सम्पन्न

शिविर में 75 समूहों की 762 महिलाओं को 1 करोड 34 लाख वितरित



पन्ना 09 जनवरी 21/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. बालागुरू के मार्गदर्शन में स्वसहायता समूहों के ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। म.प्र दीनदयाल अंत्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना अंतर्गत स्व सहायता समूहों के आजीविका सुदृणीकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा म.प्र. के समस्त जिलों में एक साथ 08 जनवरी 2021 को वर्चुअल समूह ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिले में कैम्प के माध्यम से 75 समूहों की 762 महिलाओं को 1 करोड 34 लाख वितरित किये गये। जिसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा हरदी एवं पन्ना, मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा, अजयगढ़ बिसानी, पवई एवं रैपुरा, इलाहाबाद बैंक पन्ना का विशेष योगदान रहा।

 मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्बोधन में महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा गया कि समूहों को ब्याज अनुदान दिया जावेगा जिससे समूह सदस्यों को 4 प्रतिशत ही ब्याज चुकाना पडेगा। समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद की मार्केटिंग हेतु राज्य स्तरीय विपणन संघ की स्थापना की जावेगी। समूहों को छोटे छोटे उद्योग स्थापित करने हेतु राशि की कमी महसूस नहीं होने दी जावेगी।

कार्यक्रम में कलेक्ट्रेड सभागर में कलेक्टर श्री मिश्र एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बालागुरू के. द्वारा इस माह के बैंक लिंकेज लक्ष्यों की पूर्ति के लिये एनआरएलएम की समस्त टीम को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से डी. के. पाण्डेय, जिला परियोजना प्रबंधक, श्री सुशील शर्मा, श्री ओपी त्रिवेदी, श्री कमल श्रीवास्तव, श्रीमती निशारानी पड़वार, मो. अशरफ कमाल, श्री अमित कुमार पाण्डेय, सुश्री सपनिन शर्मा, श्री विवेक कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश रैक

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने