सादुलल्लाह नगर (बलरामपुर)।
72वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर गांव के युवाओं द्वारा कराई गई खुली दौड़ प्रतियोगिता


ग्रामीण युवकों ने दिखाया गजब का उत्साह 
:– जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत सहजौरा के लालबहादुर शास्त्री खेल मैदान में एलबीएस खुली दौड़ प्रतियोगिता- 2021 का आयोजन किया गया। खेल मैदान में चारो तरफ तिरंगे लहरा रहे थे। शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ।
 उसके बाद दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत क्षेत्र- 39 सरायखास के प्रत्याशी युवा समाजसेवी अबू जबर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि अबू जबर ने प्रतिभागी युवाओं से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। दौड़ प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला  दोनों वर्ग के लिए तीन स्तर की कराई गई। प्रथम 5 किमी०, द्वितीय 1600 मीटर, तृतीय 800 मीटर। पहले राउन्ड में पुरुष वर्ग में 5 किमी० की दौड़ हुई। इस दौड़ में प्रथम विजेता सुशील यादव, द्वितीय विजेता अमित कुमार, तृतीय विजेता अरविन्द कुमार रहे। दूसरे राउन्ड में 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कर्ताराम यादव, द्वितीय विजेता राजन रावत, तृतीय विजेता सुशील यादव रहे। तीसरे राउन्ड में 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग से प्रथम विजेता आज्ञाराम यादव, द्वितीय विजेता आशुतोष, तृतीय विजेता शिवनाथ यादव तथा महिला वर्ग से प्रथम विजेता खुसबू, द्वितीय विजेता मंतसा, तृतीय विजेता सुमन देवी रहीं। विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत क्षेत्र-39 सरायखास के प्रत्याशी दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ डी०के० गुप्ता ने पुरस्कार देकर युवाओं का हौसला बढ़ाया।
ग्रामीण क्षेत्र में इस दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन होने से गांव के युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण युवाओं को उत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक/अध्यक्ष प्रदीप पाल ने बताया कि इस वर्ष दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा निखारने के लिए हर वर्ष इसी खेल मैदान में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेगी।
 इस अवसर पर जिला प्रशासन क्षेत्र सरायखास के प्रत्याशी अबू जबर, लालबहादुर शास्त्री लघु माध्यमिक विद्यालय सरायखास के प्रधानाचार्य एन०पी० शर्मा, बड़े बाबू उपाध्याय जी, मास्टर सद्दीक अहमद, अब्दुल वहीद, अब्दुल रज्जाक, प्रदीप पाल, प्रदीप वर्मा, आशीष कुमार, के०डी० राठौर आदि काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी युवक एवं दर्शक उपस्थित रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने