अंबेडकर नगर, 30 जनवरी । जिले में लगभग साढ़े चार साल तक जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में कार्य करते हुए शनिवार को सेवा निवृत्त हो रहे विनोद कुमार सिंह का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित इस अभिनंदन समारोह का संचालन वरिष्ठ शिक्षक उदयराज मिश्र ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उनका साथ वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा ने दिया। तत्पश्चात राजकीय इंटर कालेज की शिक्षिका अस्मिता श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अभिनंदन समारोह में मौजूद शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उनकी पत्नी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वह जनपद सृजन के बाद सबसे लम्बे समय तक कार्य करने वाले तथा यहीं से सेवा निवृत्त होने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक साबित हुए। स्वागत समारोह के उपरान्त माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। तत्पश्चात राजकीय, माध्यमिक, संस्कृत, वित्त विहीन शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। इनमें डॉ0 तारा वर्मा, डॉ0 रिंका सिंह, डॉ0 प्रियंका त्रिपाठी,स्नेहलता वर्मा,रंजना, उदय राज मिश्र,कप्तान सिंह, उमेश पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, सतीश कुमार पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, प्रशिक्षा श्रीवास्तव, रामतीरथ विश्वकर्मा, राजेश मिश्रा, राम कमल, अरूण प्रकाश, वीरेन्द्र यादव, इन्द्रजीत यादव, अखिलेश तिवारी, पूनम तिवारी, अंजू मिश्रा समेत कुल 72 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर अपने अंतिम सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि अपने इस लम्बे कार्यकाल में उन्हें जनपद के शिक्षकों, प्रधानाचार्यां, शिक्षक प्रतिनिधियों तथा कार्यालय कर्मचारियों का जो स्नेहिल सहयोग प्राप्त हुआ वह उनके मानस पटल पर हमेशा के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों व शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा ने अपने समापन संबोधन में कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के साथ कार्य करना उनके अब तक के सेवा काल का सबसे उत्तम समय रहा है। वह एक पिता के समान व्यवहार करते रहे। इस मौके पर लेखाकार जगदीश प्रसाद तिवारी, राजेश, बालकृष्ण यादव, अनुराग, रामशकल समेत विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्तिम दौर में सभी की आंखे सजल रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने