बलरामपुर :- थाना कोतवाली नगर की पुलिस नें राधा कृष्ण मंदिर के पास छापे मारी करते हुए जुआरीयों के विरुद्ध की कार्यवाही। लाखों रुपए भी किए बरामद।
*थाना कोतवाली नगर-जुआ खेलते 07 गिरफ्तार, जुआरियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज।
प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस को मुख़बिर के द्वारा सूचना मिली कि जुआरियों का एक गिरोह बड़े पैमानें पर एक जगह एकत्रित हो कर जुआ खेल रहे हैं। मुख़बिर की सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस टीम उ0 नि0 कृष्ण कुमार, म0 उ0 नि0 अनुपम त्यागी, उ0 नि0 किसलय मिश्रा,आ0 अवधेश यादव,आ0 राजविमल, म0 आ0 प्रितम यादव अपनी संयुक्त टीम के साथ बलरामपुर- उतरौला रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के क़रीब छापे मारी की जहाँ से पुलिस नें 1-प्रशांत केसरवानी पुत्र सुरेश चन्द्र, 2-इकबाल पुत्र ननकऊ, 3-गौरव पुत्र जयप्रकाश, 4-कौशल किशोर पुत्र संत्यनरायण गुप्ता, 5-भीमू सिंह पुत्र संजय सिंह, 6-किशन रस्तोगी पुत्र अतुल, 7-वैभव अग्रवाल पुत्र नीरज अग्रवाल निवासीगण थाना को0 नगर को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैै ।
जुआरियों के पास से कुल 206494 रुपए भी बरामद किए इसके अलावा 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए। अभियुक्तों के विरुद्ध 13 सर्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने क़े अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस की कार्यवाही जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग पुलिस की प्रशंसा करतरहे है।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know