*तीन लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, छह लोग हुए स्वस्थ*
श्रावस्ती। तराई में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार आई रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़ कर 1327 पहुंच गई है। वहीं छह लोग स्वस्थ भी हुए। जबकि अब तक 18 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के 27 एक्टिव मामले हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में हरिहरपुररानी के सेमरा अकबरपुर निवासी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं जिले में रह रहे थाना पयागपुर अंतर्गत भूपगंज निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव निकला। सबको होम क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know