NCR News: दिल्ली में मिले बर्ड फ्लू के 8 मामलों के साथ दिल्ली नगर निगम सक्रिय हो गया है। एमसीडी ने पूरी दिल्ली में जांच के लिए निगरानी समिति बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि सोमवार नेता सदन योगेश वर्मा, स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी, अतिरिक्त आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, उद्यान विभाग के अधिकारी सहित अन्य के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।बैठक में फैसला लिया है कि नार्थ एमसीडी के क्षेत्र में काफी सारे पार्क आते हैं, तो इन पार्कों या अन्य जगहों पर कोई मृत पक्षी पाया जाता है तो उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं लोगों को भी बर्ड फ्लू से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके लिए एक निगरानी समिति बना दी गई है। यह समिति सभी पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारी को समझता है, साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हमें बेहतर काम करना होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know