NCR News:नोएडा। उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ही रिमोट का बटन दबाकर 66 परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया। 706 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं में गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक केंद्र का निर्माण, सेक्टर-78 में बनने वाले वेद वन पार्क, भूमिगत पार्किंग और बायो डायवर्सिटी पार्क आदि शामिल हैं। शिल्प हाट में मुख्यमंत्री को आना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सुबह उनका राजकीय विमान उड़ान नहीं भर सका। ऐसे में नोएडा आने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।शिल्प हाट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की वजह से गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में उभर रहा है। यहां पर विकास कार्यों की अपार संभावनाएं है। नोएडा एयरपोर्ट के बनने के बाद क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं। इस क्षेत्र में विदेशी कंपनियां निवेश कर रही हैं। गौतमबुद्ध नगर में आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद से कानून व्यवस्था और सुदृढ़ हुई है। बेहतर कानून व्यवस्था के लिए इस साल जिले में 11 नए थाने और दो चौकी का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें से 5 थाने एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के आसपास होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने