तहसील समाधान दिवस मे 63 मामले प्रस्तुत
कालपी (जालौन)
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी मे उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार आई. ए. एस. की अध्यक्ष्ता मे कालपी मे सम्पूर्ण तहसील समाधान का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रस्तुत 63 शिकायती पत्रों के वारे उपजिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित अवधि के दौरान गुढ़वत्तापूर्वक सभी मामलो का समाधान करें।
तहसील के समाकक्ष मे आयोजित तहसील दिवस मे नन्हे सिंह निवासी छोक ने विपक्षी के द्वारा भूमि मे जबरन कब्ज़ा करने की शिकायत की। बाबूराम निवासी हिम्मतपुर ने कुछ लोगों के द्वारा आम रास्ते मे अवैध कब्ज़ा करने, रामस्नेही द्वारा विपक्षी के द्वारा ज़मीन मे अनाधिकृत तरीके से पिलर खोदने, अरविन्द कुमार देवकली ने गांव मे ख़राब हैंडपम्प को सुधारने, मदन लाल निवासी ग्राम छोक ने विपक्षी के द्वारा सीवर का पानी बहाने की शिकायत प्रस्तुत की। तहसीलदार शशिविद द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान, जल संस्थान के अवर अभियंता समापति यादव, वन क्षेत्राधिकारी राकेश सचान, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार यादव, कालपी कोतवाली के एस. एस. आई दिनेश कुरील, चुर्खी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा सहित सभी मौजूद विभागों के अफसर मौजूद रह।
जनपद जालौन से ब्यूरो चीफ अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know