मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत तीन लाख बयालिस हजार तीन सौ बाइस लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड़ रुपये भेजे। एनआईसी में राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत उत्तर प्रदेश रमाशंकर सिंह पटेल एवं नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत चारों नगर निकाय मिर्जापुर, चुनार, अहरौरा, कछवां में अब तक 31659 आवास स्वीकृत हुए हैं। निर्माण के भुगतान के लिए पांच चरणों में जियो टैग किया गया। प्रथम में 28892, द्वितीय में 16655, तृतीय में 11480, चतुर्थ में 11116 एवं पांचवें में 10792 आवासों का विवरण भरा गया। जियो टैग के सापेक्ष 22 हजार सात सौ 35 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 14 हजार एक सौ आठ को द्वितीय किस्त एवं 10 हजार सात सौ 83 को तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है। अब तक 10,792 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। वर्तमान में जनपद स्तर से प्रथम किस्त हेतु 2738, द्वितीय के लिए 1838 एवं तृतीय के लिए 1523 (कुल 6099) लाभार्थियों को भुगतान हेतु कसूड़ा मुख्यालय को अग्रसारित कर दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने