*6 जनवरी को तहसील ज्ञानपुर में जिलाधिकारी के सानिध्य में होगी शूटिंग*
*१- पेड़ धरा का कहना है पेड़ लगाते रहना है*
6 जनवरी 2021 को सुबह 11:00 बजे से तहसील परिसर ज्ञानपुर में भोजपुरी गायक राजेश परदेशी द्वारा वृक्षारोपण को लेकर गायें गए पेड़ धरा का गहना है पेड़ लगाते रहना है। गीत का फिल्मांकन होना सुनिश्चित हुआ है जिसके लिए जिलाधिकारी भदोही राजेंद्र प्रसाद जी ने अनुमति प्रदान करते हुए स्वयं उपस्थित होने का आश्वासन भोजपुरी गायक राजेश परदेशी को दिया है। इसके पूर्व भी जिलाधिकारी के सानिध्य में राष्ट्रहीत से जुड़े सरकार के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व जल संचयन को लेकर भोजपुरी गायक राजेश परदेशी की टीम द्वारा किया जा चुका है वृक्षारोपण जागरूकता हेतु भोजपुरी गायक राजेश द्वारा गाए गए गीत पेड़ धरा का कहना है पेड़ लगाते रहना है गीत को आज जिलाधिकारी जी ने सुनकर शूटिंग के लिए ज्ञानपुर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर सहित तहसीलदार देवेंद्र यादव के नेतृत्व में करने की अनुमति देते हुए स्वयं उपस्थित होने का आश्वासन भी दिया है।एक नई पहल एक नई कोशिश के तहत हनुमन्त स्टूडियो के निर्देशन रिकेश व राजेश परदेशी की पूरी टीम तथा मनोज चाणक्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शूटिंग संपन्न की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know