ज्ञानपुर (भदोही) 8 जनवरी 2021,

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ज्ञानपुर भदोही निर्वाचन वर्ष 2021 में विभिन्न पदो के लिए प्रत्याशी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहें है | अध्यक्ष पद के लिए जहाँ श्री धीरज शुक्ल और और श्री सूर्यदेव पाण्डेय ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, श्री सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव और सुशील कुमार चौबे ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है | मानद महासचिव के लिए 4 लोगों ने दावेदारी प्रस्तुत किया है | उपध्यक्ष (10 वर्ष से उपर) के लिए दो लोगो ने दावेदारी प्रस्तुत किया है |

उपाध्यक्ष (5 वर्ष से 10 वर्ष) के लिए कुल 2 सीटों के लिए 4 लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है जिनमे शामिल है श्री विजय कुमार (विजय कुमार मिश्रा) श्री अखिलेश कुमार, श्री श्री अशोक कुमार मौर्य और श्री संतोष कुमार सिंह | इस श्रेणी में सबसे सशक्त और मजबूत दावेदारी श्री विजय कुमार (विजय कुमार मिश्रा) की है जिन्होंने अपने ईमानदार छवि और प्रभावशाली व्यक्तित्व के साथ न्याय के मंदिर में न केवल अपना स्थान बनाया है बल्कि प्रतिष्ठित वकील भी इनके व्यक्तित्व एवं कार्यशैली के कायल है |

एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री विजय कुमार (विजय कुमार मिश्रा) हमेशा लोगों की मदद करने के लिए न केवल तत्पर रहते है बल्कि वकीलों से सम्बंधित किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए प्रयत्नशील रहतें है | कई दिग्गज वकीलों का यह मानना है इस चुनाव में न केवल विजय कुमार विजयी होगें बल्कि अपने कार्यो से कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान भी करा देगे |

आपकों बता दे की श्री विजय कुमार (विजय कुमार मिश्रा) अपने छोटे से सेवा के कार्यकाल में अनेकों लोगों की न केवल मदद की है बल्कि कई मुद्दों को उठाया है | चुनाव लड़ने के लिए साथी वकीलों के आग्रह पर मैदान में आ डटें है | डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ज्ञानपुर, भदोही में 18 जनवरी 2021 को चुनवा होना सुनिश्चित है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने