*पांच को जारी हो सकती पंचायत मतदाता सूची*


गोंडा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखें अभी तय नहीं हैं, लेकिन तैयारियां पूरी करने में प्रशासन पूरी शिद्दत से लगा हुआ है। मतदाताओं की अंतिम सूची 22 जनवरी को न जारी होने से ऊहापोह की स्थिति बन गई है। अनंतिम रूप से जारी सूची में 26 लाख 4 हजार मतदाता थे। माना जा रहा था कि अंतिम सूची जारी होने के बाद मतदाताओं की स्थिति साफ हो जाएगी। अब मतदाताओं की अंतिम सूची जिले में पांच फरवरी को जारी किए जाने की तैयारी हो रही है। सूची में करीब 50 हजार नए मतदाता बढ़ेंगे। इस तरह 26.50 लाख से अधिक मतदाता इस बार गांवों में अपनी सरकार चुनेंगे।
जिले में 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी न होने के पीछे का कारण अब स्पष्ट हो गया है। दरअसल जब मतदाताओं की सूची का पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ तो उस समय जिले में 1054 पंचायतें ही अस्तित्व में थीं। इसी आधार पर बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति हुई। इसके बाद ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का आदेश आ गया, जिससे जिले में 160 नई पंचायतें भी बढ़ गईं हैं। अब मतदाता सूची 1054 पंचायतों की ही जारी होने से मतदान के दौरान दिक्कत होती। ऐसे में नई पंचायतों के मतदाताओं की अलग सूची तैयार करने में वक्त लग रहा है। तैयार की गई मतदाताओं की सूची और आवेदनों से ही नई पंचायतों के मतदाताओं की सूची जारी होनी है। इसकी कार्रवाई अब शुरू है और माना जा रहा है कि जल्द कार्य पूरा कर पांच फरवरी को मतदाताओं की सूची जारी हो जाएगी।

गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने