*युवक को गंभीर हालत में गांव के बाहर फेंका, पांच पर केस*
रूपईडीह (गोंडा)। कोरियन पुरवा गांव निवासी कुछ लोगों ने एक युवक को अपने घर बुलाकर विषाक्त पदार्थ पिला दिया। हालत बिगड़ने पर सभी ने मिलकर युवक को गांव के बाहर फेंक दिया। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला इटियाथोक क्षेत्र के तेलियानी पाठक गांव के मजरा कोरियनपुरवा का है। खरगूपुर थाना क्षेत्र के बराराय गांव निवासी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि बहराइच के पयागपुर निवासी मुरली को वह विगत वर्ष अपने घर पर काम करने के लिए लाए थे। कुछ दिन पहले वह मजदूरी करने गोरखपुर चला गया था। 15/16 जनवरी की रात लगभग दो बजे वह गांव के बाहर अपने खेत में लगे क्रेशर को देखने जा रहे थे तो सड़क के किनारे ननके की दुकान के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा कराहता दिखा।
पास जाकर देखने पर वह मुरली निकला। इस पर गांव के अन्य लोगों को बुलाया और मुरली को जिला चिकित्सालय ले जाकर उसे भर्ती कराया गया। होश में आने पर मुरली ने बताया कि उसे इटियाथोक थाना क्षेत्र के तेलियानी पाठक गांव के मजरा कोरियन पुरवा निवासी ननके, राजकुमार, मनतोषा, शीला देवी, निशा ने अपने घर बुलाया। जब वह घर पहुंचा तो उन लोगों ने उसे विषाक्त पदार्थ पिला दिया। हालत गंभीर देख सभी उसे गांव के बाहर सड़क के किनारे फेंककर चले गए। मामले में प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know