औरैया जनपद में कोरोना वैक्सीन की 5700 डोज की पहली खेप पहुँची।
औरैया // जनपद में कोरोना वैक्सीन की 5700 डोज की पहली खेप पहुँच गई है सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों की देखरेख एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में वैक्सीन को सुरक्षित रखवाया गया 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होना है सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव एवं एसीएमओ डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन की 5700 डोज की पहली खेप पहुँच गई है 16 जनवरी को जिले के दिबियापुर, अयाना एवं 50 शय्या जिला चिकित्सालय पर पहले से चिन्ह्ति तीन सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी इसके 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। बताया कि कोल्ड चेन भंडार गृह में केवल पहले से नामित कर्ता कर्मी ही प्रवेश कर पाएगा। सुरक्षा के लिए भंडारगृह में सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस गारद की निगरानी रहेगी। प्रत्येक कोल्ड चेन प्वाइंट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच में रखा जाएगा इसके लिए दिबियापुर में 10 आइसलाइन रेफ्रीजरेटर आए हैं इसके साथ ही दिबियापुर एवं फफूंद में कोल्ड चेन में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दो जेनरेटर भी आए हैं सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने दिबियापुर सीएचसी परिसर में बने बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन शेड्स का इस्तेमाल करने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी सीएमओ ने निर्देशित किया कि निर्धारित मानक अनुरूप मेडिकल वेस्ट को निर्धारित रंग के शेड्स में ही एकत्रित किया जाए और उसका निस्तारण सही से किया जाय नगर पंचायत को भी वेस्ट कलेक्शन शेड्स के आसपास साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know