लखनऊ || उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना (पी0एम0एस0एस0वाई0) के अन्र्तगत मेडिकल कालेज, कानपुर एवं आगरा हेतु 56.21 करोड़ रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि में कानपुर मेडिकल कालेज के उच्चीकरण हेतु 34.00 करोड़ रूपये तथा आगरा मेडिकल कालेज के उच्चीकरण हेतु 22.21 करोड़ रूपये की धनराशि शामिल है।
इस सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया हैं कि उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कराया जाय। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी महानिदेशक/प्रधानाचार्य/ संबंधित कार्यदायी संस्था के महाप्रबन्धक एवं परियोजना प्रबन्धक की होगी।
प्रश्नगत प्रायोजना के संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व मानचित्रों को आवश्यक्तानुरूप स्थानीय विकास प्राधिकरण/सक्षम लोकल अथारिटी से स्वीकृत कराया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know