प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के कार्यालय अधिष्ठान हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 52.56 लाख रू0 (बावन लाख छप्पन हजार रू0) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस सम्बंध में 11 जनवरी को शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्रार/निरीक्षक अरबी फारसी मदरसा उ0प्र0 प्रयागराज कार्यालय अधिष्ठान हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय व्ययक में प्राविधानित धनराशि 105.12 लाख रू0 के सापेक्ष निर्गत प्रथम किश्त के सापेक्ष मासान्त नवम्बर 2020 तक 27.94 लाख रू0 का व्यय अधिष्ठान मद में किया जा चुका है। अतएव द्वितीय किश्त की धनराशि 52.56 लाख रू0 के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।
रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय अधिष्ठान हेतु द्वितीय किश्त हेतु 52.56 लाख रू0 स्वीकृत
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know