NCR News:ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सभी सोसाइटियों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता करा रहा है। पहले स्थान पर आने वाली सोसाइटी को दो लाख रुपये इनाम दिए जाएंगे। 10 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि थी। कुल 52 सोसाइटियों ने आवेदन किया है। फिलहाल प्रतियोगिता की तिथि घोषित नहीं की गई है।प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में करीब 120 सोसाइटियां हैं, 52 ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। उनके आवेदन आ चुके हैं। प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए गूगल फॉर्म लिंक खोलकर स्वच्छता से जुड़े सवालों के जवाब देने थे। प्रथम विजेता को दो लाख रुपये, दूसरा स्थान पाने वाले को 1.5 लाख और तीसरे पायदान वाले को एक लाख की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 5000 वर्ग मीटर से अधिक और रोजाना 100 किलोग्राम कूड़ा पैदा करने वाली सोसाइटियों को खुद से निस्तारण करना है। बचा हुआ कूड़ा ही प्राधिकरण उठाएगा। प्राधिकरण ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। उन्होंने कहा कि सोसाइटियां गीले कूड़े का प्रबंधन खुद से करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know