शिव की नगरी काशी की धर्मप्राण जनता मंदिर निर्माण के निधि संग्रह अभियान में तिनका-तिनका जोड़ रही है। विनायक की रहने वाली अंकिता चौरसिया ने लॉकडाउन के दौरान की गई अपनी बचत को रामकाज में समर्पित कर दिया। भगवान राम के प्रति अंकिता की आस्था देखकर विहिप कार्यकर्ता भी गदगद हो उठे।
रविवार को निधि संग्रह अभियान के लिए विहिप के 135 कार्यकर्ता शहर में निकले। विनायक की अंकिता ने राम मंदिर निर्माण के लिए लॉकडाउन के दौरान की गई बचत के 5100 रुपये समर्पित कर दिए। अंकिता का कहना है कि श्रीराम का भव्य मंदिर बने और उस मंदिर निर्माण में उनकी भी सहभागिता हो इसका सपना उन्होंने देखा था। लॉकडाउन के दौरान की गई बचत को राम काज में समर्पित करके मन को संतोष मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know