सौ शैय्या अस्पताल अब 500 शय्या अस्पताल में होगा अपग्रेड।
औरैया // जनपद के निवासियों के लिए अच्छी खबर है अब 100 शय्या जिला अस्पताल अपग्रेड होकर 500 शय्या का बनने जा रहा है। साथ ही मेडिकल कालेज के लिए भी जमीन चिन्ह्ति कर ली गई है। 100 शय्या अस्पताल के पास ही मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए किसानों से सर्किल रेट से तीन गुना दाम पर जमीन खरीदी जाएगी। 345.95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मेडिकल कालेज के लिए भेजा गया है। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां के मरीजों को इलाज के लिए कानपुर, इटावा व लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा मेडिकल कालेज के लिए धमसेनी गांव की जमीन किसानों से खरीदने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 15.6 एकड़ जमीन को चिन्ह्ति किया गया है। 100 शय्या अस्पताल तीन एकड़ जमीन में बना हुआ है। संयुक्त सचिव चिकित्सा लखनऊ को सितंबर 2020 को भेजे गए प्रस्ताव में 244.61 करोड़ रुपये का खर्च बताया गया था। संशोधित प्रस्ताव में खर्च को 345.95 करोड़ बताया गया है शासन को भेजे गए प्रस्ताव में शासन ने तीन बिंदुओं पर आख्या मांगी थी। सितंबर 2020 को शासन को भेजे गए जवाब में वर्तमान 100 शय्या जिला अस्पताल का क्षेत्रफल, जमीन की खरीद के लिए अनुमानित खर्च होने वाली धनराशि व निर्माण के लिए चिन्ह्ति की जमीन की अस्पताल से दूरी व किसी प्रकार के व्यवधान के न आने की बात कही गई है शासन से लगातार मेडिकल कालेज के लिए पत्राचार किया जा रहा है इसके लिए अस्पताल से लगे धमसेनी गांव में जमीन चिन्ह्ति की गई है। इसका प्रस्ताव संयुक्त सचिव चिकित्सा को भेजा गया है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know