गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
अंबेडकर नगर । जनपद में मुठभेडों का सिलसिला टूट नहीं रहा है। दस दिन पूर्व मंगलवार को शाम महरुआ थाना थाना क्षेत्र में हुए सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू हत्याकांड में शामिल दोनो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों सूटर मऊ व सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं । अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि 50- 50 हजार रुपये के इनामी दोनों बदमाशों के जिले में होने की सूचना पर महरुआ पुलिस ने छोटकी सेमरी के निकट रामपुर नोन्सिला गांव के पास गुरुवार की देर रात वाहनों की जांच का सिलसिला शुरू किया था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे युवकों को जब रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया । जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए जिनकी पहचान 50-50 हजार के इनामी शातिर शूटर राजन पासी पुत्र गोविंद निवासी बगली पिजड़ा थाना रानीपुर जिला मऊ तथा अरविंद सिंह निवासी दाउदपुर वल्लीपुर थाना बल्दीराय सुल्तानपुर के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार सचिन तिवारी की हत्या में इन्हीं दोनों शूटरों का इस्तेमाल किया गया था। हत्या की सुपारी किसने दी तथा किसके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया था, पुलिस ने अभी पर्दे के पीछे ही रखा है। दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है
पुलिस
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know