पन्ना प्रदेश के अग्रणी 5 जिलों में शामिल

जिला अधिकारी दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें-कलेक्टर


पन्ना 04 जनवरी 21/प्रदेश के माननीय् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले की कार्ययोजना तैयार की जाए। वर्तमान के आधुनिक युग में योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को तकनीकी माध्यम से दिया जाए। जिससे आमजनता को शासन की योजनाओं का लाभ बगैर किसी रूकावत के आसानी से मिल सके। उन्होंने कहा कि काम के आधार पर जिले की ग्रेडिंग की जाएगी। उन्होंने प्रदेश में संचालित विभिन्न जनहितकारी एवं विकास योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान एक जिला एक उत्पाद, आयुष्मान कार्ड, पात्रता पर्ची आदि की समीक्षा की गयी। पन्ना जिला धान खरीदी एवं परिवहन, अवैध खनिज उत्खनन पर रोक, भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही एवं चिटफंड कम्पनियों पर कार्यवाही करने के मामले में प्रदेश के अग्रणी 5 जिलों में शामिल है। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही में तेजी लाएं। जिससे आगामी समीक्षा में इस योजना में जिले का नाम अग्रणी जिलों में आ सके। उन्होंने कहा माननीय् मुख्यमंत्री जी द्वारा कलेक्टर, कमिश्नर कान्फ्रेन्स से संबंधित बिन्दुओं पर ईमानदारीपूर्वक कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जाए। समय-समय पर माननीय् मुख्यमंत्री जी द्वारा इन बिन्दुओं की समीक्षा की जाती है। उनकी मंशानुसार उपलब्धि अर्जित न करने वाले जिलों के अधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त किया जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करें। सम्पन्न हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे के साथ संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने