उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 49 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
‘उप मुख्यमंत्री ने भागवत भगत’ के नाम से इंटर कालेज बनाये जाने का दिया आश्वासन
सलेमपुर से तुरतीपार तक की सड़क के फोरलेन बनाये जाने की,
उप मुख्यमंत्री ने की घोषणा
लखनऊ: 04 जनवरी, 2020
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जनपद देवरिया में बंगरा बाजार में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘भागवत भगत’ खजडी़वाल के जयंती अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए 49 परियोजनाओं लोकार्पण ध्शिलान्यास किया। वही सलेमपुर नवलपुर कुन्डौली भागलपुर से तुरतीपार तक फोरलेन किये जाने 19.51 किलोमीटर के चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य लागत 261.93 करोड से कराये जाने की घोषणा की। उन्होने ष्भागवत भगतष् के नाम से इंटर कालेज भी स्थापित किये जाने को कहा। उन्होने इसके अलावे सांसद एवं विधायक गण द्वारा अन्य प्रस्तुत प्रस्ताव पर भी विचार किये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी अच्छे कार्य होगें, उसे हर संभव कराया जायेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि भागवत भगत खझड़ी के माध्यम से लोगो को आजादी के लिये जागरुक किया व आजादी के लिये संघर्ष किया। उनका जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होने कहा कि आज इस अवसर पर सौगात की बरसात हुई। विकास के मामले मे सलेमपुर, देवरिया प्रदेश मे पीछे नही रहेगा। तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ रहा है। आज केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यो से विकास हो रहा है। गरीबों, कमजोर वर्गो की भलाई का कार्य हो रहा है। देश की सीमाये भी सुरक्षित है। कोरोना के संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किसी को भी भुखे नही रहने दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से एक लाख करोड रुपये बटन दबाकर के सीधे किसानो के खाते में भेजा गया। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकास है, जिसका जो हक है, उन तक इमानदारी के साथ पहुॅचाने का कार्य कर रहे है। कोरोना काल में महिलाओं के प्रधानमंत्री जन धन खाते में पैसे भेजे गये। उज्जवला गैस के निःशुल्क गैस दिये गये। उन्होने कहा कि प्रतिभाशाली टाप करने वाले बच्चो, शहीदो, अन्तर्राष्ट्रीय खिताब जितने वाले खिलाडियों एवं सुरक्षा में लगे पुलिस के शहीद कर्मियों के नाम से उनके सम्मान में सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह सब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि आगे भी अच्छे कार्य जो भी हो सकेगें, वह किया जायेगा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ‘भागवत भगत’ महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके गीत ‘‘गेहूॅ की रोटियां-रहरियां की दलिया’’ आजादी के लिये प्रेरित करने व लोगो को जागरुक करने में काफी अहम भूमिका निभाई। वे गरीबो के लिये कार्य किया। पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने भागवत भगत के जीवन आदर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकास एवं जन कल्याण के अनेक कार्य किये जा रहे है, जिसका लोगो को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के संयाजक सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने ‘भागवत भगत’ के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लगाये लगे कृषि मेला में विभिन्न स्टालो का अवलोकन भी उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know