साफ_नियत_सही_विकास 
वार्ड नम्बर-46 रामपार्क एक्स. में लक्ष्मी बिल्डर से लेकर माताज्ञानवती स्कूल तक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। 
मार्ग से हजारों लोगों एवं बच्चों का आवागमन सुगम होगा।
वर्षों विकास की मूलभूत आवश्यकताओं से दूर रखे गए लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए हम संकल्पबद्ध एवं प्रतिबद्ध है। कॉरोना काल के कारण विकास की गति अवश्य धीमी हुई है लेकिन हमारी लोनी एकमात्र ऐसी विधानसभा है जहां कॉरोना काल के बावजूद पूर्ण रूप से ठप नहीं हुआ। यह सब आपके और मा. MYogiAdityanath जी के आशीर्वाद का परिणाम है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने