मिर्जापुर। टीबी रोगियों को खोज निकालने के लिए चलाए जा रहे दूसरे चरण के अभियान के दौरान अब तक 45 नए टीबी रोगी मिले है। विकासखंड नरायनपुर के अंतर्गत ग्राम नकहरा, भरेहठा, रैपुरिया में लगी विभागीय टीमों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने बताया कि टीबी खोजी अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 408 कर्मचारियों को लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान टीमों को बताया गया कि इस अभियान के बीच हर व्यक्ति को टीबी रोग के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए उन्हें जागरूक करें। साथ ही साथ लोगों को सरकारी स्तर से प्रदान की जाने वाली समस्त नि: शुल्क सुविधाओं के विषय में भी अवश्य अवगत कराने का कार्य करें। दो जनवरी से प्रारंभ इस खोजी अभियान के दौरान अब तक एक लाख 45 हजार 899 लोगों की स्कैनिंग किया जा चुका है। जिसमें मिले 1600 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जनपद में 45 नए टीबी रोगी पाए जा चुके हैं। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए भेजा जा चुका है। निरीक्षण के दौरान चुनार सीएचसी के एसटीएलएस अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने