अंबेडकरनगर। दो नगर पंचायत के गठन तथा एक नगर पालिका परिषद व एक नगर पंचायत के विस्तारीकरण के बाद जिला पंचायत सदस्य के दो, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 43 पद समाप्त हो गए हैं। ऐसे में इस बार जिला पंचायत के 41, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1020 पद पर चुनाव होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय ने पूरी कर ली हैं। शीघ्र ही सभी जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नवीन सूची का प्रकाशन भी हो जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की परिसीमन की प्रक्रिया जिले में पूरी हो गई है। बीते वर्ष जिले में जिला पंचायत सदस्य के 43 पद, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1063 पदों पर चुनाव हुआ था। बीते वर्ष नगर पंचायत रसूलपुर अशरफपुर किछौछा के विस्तारीकरण में तीन ग्राम पंचायतें व नगर पालिका परिषद जलालपुर के विस्तारीकरण में पांच ग्राम पंचायतें समाप्त हुई थीं। इसके अलावा बीते दिनों राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज के नगर पंचायत के गठन में जहांगीरगंज की 18, रामनगर की 2 ग्राम पंचायतें शामिल हुई थीं।
ऐसे में पूर्व में जहां 930 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ था, वहीं अब इस बार 902 ग्राम पंचायतों में ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा। इसी प्रकार से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 1063 पदों पर बीते वर्षों में चुनाव हुआ था। इसमें अकबरपुर विकास खंड में 152, कटेहरी में 108, भीटी में 87, जलालपुर में 153, भियांव में 104, बसखारी में 103, टांडा में 136, जहांगीरगंज में 105 व रामनगर विकास खंड में 115 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए थे। बीते दिनों पूरे हुए परिसीमन के बाद जलालपुर विकास खंड में 10 सीटें घटकर अब 143 सीट, बसखारी में सात सीटें घटकर अब 96, जहांगीरगंज विकास खंड में 23 सीटें घटकर अब 82 सीटें शेष हैं। इसी प्रकार से रामनगर विकास खंड में 3 सीटें घटकर 112 सीटें रह गई हैं। ऐसे में इस बार 1020 सीटों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव होंगे।
इन 41 सीटों पर होगा का चुनाव
डीपीआरओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक रईस अहमद ने बताया कि परिसीमन के बाद जलालपुर मध्य द्वितीय व जहांगीरगंज मध्य द्वितीय का अस्तित्व समाप्त हो गया है। अब टांडा मध्य प्रथम, कटेहरी प्रथम, जलालपुर पश्चिमी, जलालपुर उत्तरी, टांडा पश्चिमी प्रथम, जलालपुर पूर्वी, रामनगर पूर्वी, जहांगीरगंज मध्य प्रथम, अकबरपुर प्रथम, रामनगर उत्तरी, जहांगीरगंज पश्चिमी, रामनगर पश्चिमी, भीटी प्रथम, बसखारी मध्य, भीटी चतुर्थ, अकबरपुर द्वितीय, भीटी तृतीय, बसखारी पश्चिमी, टांडा द्वितीय, अकबरपुर चतुर्थ, टांडा मध्य द्वितीय, भियांव उत्तरी, भियांव दक्षिणी, अकबरपुर पंचम, जहांगीरगंज पूर्वी, भियांव मध्य, रामनगर दक्षिणी, रामनगर मध्य, भियांव पूर्वी, अकबरपुर तृतीय, कटेहरी द्वितीय, जलालपुर उत्तरी मध्य, टांडा पूर्वी उत्तरी, कटेहरी चतुर्थ, जलालपुर मध्य प्रथम, बसखारी उत्तरी, कटेहरी तृतीय, बसखारी दक्षिणी, जलालपुर दक्षिणी, भीटी द्वितीय व अकबरपुर षष्टम में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा।
कम हुए 2 जिपं व 43 बीडीसी के पद
जहांगीरगंज, रामनगर, बसखारी व जलालपुर के परिसीमन में जिला पंचायत के 2 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 43 पद कम हुए हैं। ऐसे में अब जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 41 व बीडीसी के 1020 पद पर चुनाव होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know