NCR News:दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे ने फिर से दस्तक दी है। शुक्रवार को दिल्ली में जहां न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी सौ मीटर तक दर्ज हुई, जिस कारण रेल से लेकर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रादेशिक मौसम केंद्र के अधिकारियों ने पहले ही घने कोहरे की संभावनाएं जताई थी।उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले दो तीन दिनों कोहरे की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 23 जनवरी से दिल्ली पंजाब और हरियाणा पर एक नई वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा।जिस कारण से आज शाम से ही यहां तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा होता है तो लोगों को सर्दी से बेशक थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह कोहरा के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know