*पहले चरण में 4254 कोरोना योद्धाओं को नहीं लगा टीका*


बहराइच। पहले चरण का टीकाकरण जिले में 18 जनवरी से शुरू हुआ। जिसमें विभिन्न सत्र में मेडिकल कॉलेज, महिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया। पहले चरण में 11448 योद्धाओं को टीका लगाने का लक्ष्य था। लेकिन महज 7194 योद्धाओं ने ही टीका लगवाया। अब छूटे 4254 योद्धाओं को चौथे चरण में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। साथ ही सूचना मोबाइल पर मेसेज से भेजी जाएगी।
जिले में वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी से शुरू हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के 11448 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाना था। जिसके लिए पहले दिन चार सौ कोरोना योद्धाओं को टीका लगाने का लक्ष्य शासन ने दिया। लेकिन महज 287 कोरोना योद्धाओं को ही टीका लगाया जा सका। सीएमओ ने बताया कि इसके बाद 22 जनवरी, 28 व 29 जनवरी को टीकाकरण के लिए शिविर लगा। जिसमें मेडिकल कॉलेज के अलावा महिला अस्पताल और 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का कार्य हुआ। सीएमओ ने बताया कि चार चक्र में 7194 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। जिसमें चिकित्सक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, स्वास्थ्य अधिकारी व प्राइवेट स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि 4254 कोरोना योद्धा टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। उन्हें भी चौथे चरण में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने