मिर्जापुर। जिला प्रशासन ने शनिवार को धान क्रय के लिए संचालित 99 क्रय केंद्रों में से मात्र 41 को ही संचालित रखने का निर्देश दिया है। शेष सभी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। जो केंद्र संचालित होंगे उनमें खाद्य विभाग के 19, पीसीएफ के 20 तथा मंडी परिषद व एफसीआई के एक-एक क्रय केंद्र संचालित होंगे।
खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के तहत धान खरीद के लिए इसके पूर्व प्रशासन द्वारा 99 क्रय केंद्र बनाया गया था। इसमें खरीद के लिए 261250 एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था। खाद्य विभाग के 19 क्रय केंद्र पर 54090 एमटी, पंजीकृत समिति के छह क्रय केंद्र पर 8326 एमटी, एफपीसी के 14 क्रय केंद्र पर 15100, मंडी समिति के एक क्रय केंद्र पर 2526 एमटी, पीसीएफ के 20 क्रय केंद्र पर 31509 एमटी, यूपी एग्रो के 10 क्रय केंद्र पर5853, नैफेड के 15 क्रय केंद्र पर 25640 एमटी, एनसीसीएफ के 12 क्रय केंद्र पर 24309 एमटी तथा भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केंद्र पर 1257 सहित 168613 एमटी धान खरीद हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का महज 64.54 फीसदी है। अब तक 32201 किसानों से धान खरीद 22 जनवरी तक की जा चुकी है। अब जनपद में खाद्य विभाग 19, पीसीएफ 20, मंडी एक, एफसीआइ के एक सहित 4 क्रय केंद्र संचालित होंगे। मुख्यालय द्वारा पंजीकृत सहकारी समिति एनसीसीएफ, नैफेड आदि के केंद्र को बंदा कर दिया गया है। जिले के एग्रो के 10 केंद्र पहले ही बंद कराए जा चुके हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के तहत धान खरीद के लिए इसके पूर्व प्रशासन द्वारा 99 क्रय केंद्र बनाया गया था। इसमें खरीद के लिए 261250 एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था। खाद्य विभाग के 19 क्रय केंद्र पर 54090 एमटी, पंजीकृत समिति के छह क्रय केंद्र पर 8326 एमटी, एफपीसी के 14 क्रय केंद्र पर 15100, मंडी समिति के एक क्रय केंद्र पर 2526 एमटी, पीसीएफ के 20 क्रय केंद्र पर 31509 एमटी, यूपी एग्रो के 10 क्रय केंद्र पर5853, नैफेड के 15 क्रय केंद्र पर 25640 एमटी, एनसीसीएफ के 12 क्रय केंद्र पर 24309 एमटी तथा भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केंद्र पर 1257 सहित 168613 एमटी धान खरीद हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का महज 64.54 फीसदी है। अब तक 32201 किसानों से धान खरीद 22 जनवरी तक की जा चुकी है। अब जनपद में खाद्य विभाग 19, पीसीएफ 20, मंडी एक, एफसीआइ के एक सहित 4 क्रय केंद्र संचालित होंगे। मुख्यालय द्वारा पंजीकृत सहकारी समिति एनसीसीएफ, नैफेड आदि के केंद्र को बंदा कर दिया गया है। जिले के एग्रो के 10 केंद्र पहले ही बंद कराए जा चुके हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know