वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि वह फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने साफ किया कि वह अगले पांच साल और खेलेंगे। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि वह फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने साफ किया कि वह अगले पांच साल और खेलेंगे। इस कैरेबियाई बल्लेबाज की नजरें दो और टी-20 विश्व कप खेलने पर टिकी हैं। गेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'अभी तक रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। मेरा मानना है कि मैं अभी पांच साल और खेल सकता हूं। इसलिए रिटायरमेंट का कोई चांस नहीं है और हां, दो और विश्व कप खेलने हैं।' बता दें कि गेल 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के अलावा 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले के वर्ल्ड कप भी खेलना चाहते हैं, इसलिए वह अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। गौरतलब है कि गेल ने इस साल खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और लगभग टीम को प्लेऑफ में पहुंचा ही दिया था। उन्होंने 137.14 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ सात पारियों में 288 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्द्धशतक लगाए थे। बता दें कि क्रिस गेल इन दिनों दुबई में हैं, जहां वह अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। यह 'वन ऑन वन' टूर्नामेंट है। कुल मिलाकर 16 मैच खेले जाने हैं, जिसमें दो खिलाड़ियों के बीच मैच होगा। दोनों खिलाड़ी चार पारियों में 15-15 गेंदों का सामना करेगा और अंत में जिसके सबसे ज्यादा रन होंगे वह इस मैच को जीत जाएगा। एक मैच को जीतने पर कुल दो अंक मिलेंगे।
41 साल के गेल ने कहा- पांच साल अभी और खेलूंगा, संन्यास का नहीं है कोई प्लान
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know