रात मे फिर पकडे तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रक
संयुक्त टीम ने सप्ताह भर मे 40 से अधिक ट्रक पकडे
कालपी (जालौन)
बीती रात प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रको को पकड़कर सीज़ कर दिया। सप्ताह भर के भीतर टीम के द्वारा 40 से अधिक ओवरलोड गाड़ियों को पकड़कर कार्यवाही की गयी है।
उल्लेखनीय हो कि जिला प्रशासन के निर्देशन मे उपजिलाधिकारी कालपी जयेन्द्र कुमार आई. ए. एस.सी. ओ. राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल आर. के. सिंह खनन अधिकारी तथा परिवहन अधिकारियो के द्वारा चेकिंग अभियान रात मे चलाया जा रहा है। टीम ने कालपी एवं कदौरा क्षेत्र की सड़को से गुजरने वाले ट्रको को निशाने पर लिया है। जोल्हूपुर मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग मे प्रशासन तथा कोतवाल आर. के. सिंह की टीम ने ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रको को 23/24 जनवरी की रात मे पकड़ कर सीज़ कर दिया है। सप्ताह भर के भीतर 40 से अधिक ओवरलोड ट्रको को पकड़ा जा चुका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह के मुताबिक पकडे गये ओवरलोड ट्रको की चलानी रिपोर्ट, परिवहन विभाग, व्यापार कर विभाग तथा खनिज विभाग को भेजी जाती है। सभी विभागों से जुर्माना बसूलने के बाद ही नियमनुसार तरीके से गाड़ी को रिलीज़ करने की कार्यवाही की जाती ह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know