अंबेडकरनगर 16 जनवरी 2021l अवगत कराना है कि आज जनपद के मुख्य चार केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका कुल 400 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा वैक्सीनेशन की समुचित प्रबंधन का जायजा लेने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे l बताते चलें कि आज जनपद के मुख्य चार वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा हैl ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अकबरपुर , महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय टांडा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी को मुख्य सेंटर बनाया गया हैl इन सभी सेंटरों पर कुल 400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगाl जिलाधिकारी ने इस दौरान जिला चिकित्सालय सेंटर पर पहुंचकर डॉक्टर टीम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार को निर्देशित किया कि टीकाकरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए l साथ ही साथ उन्होंने वैक्सीन के रख - रखाव के सकुशल प्रबंधन की जिम्मेदारी से अवगत कराया l उन्होंने कहा शासन की मंशा अनुसार वैक्सीनेशन पर प्रथम दृष्टिया होनी चाहिए , ताकि किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाएl इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डॉक्टर टीम ,स्टाफ नर्स की टीम एवं संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे l
आज जनपद के मुख्य चार केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका कुल 400 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know