अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर में 400 साल पुराने शिव मंदिर से चोरों ने नंदी की मूर्ति चोरी की। 
औरैया // अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर में 400 साल पुराने शिव मंदिर से चोर लाल संगमरमर की नंदी की मूर्ति चोरी कर ले गए सूचना पर डॉग स्क्वाड ने भी छानबीन की पुजारी ने पुलिस को तहरीर दी है पुजारी सोबरन सिंह ने बताया कि बुधवार को वे मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो नंदी की मूर्ति गायब थी। ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ अयाना ललित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय भी मौके पर पहुंचे सीओ अजीतमल ने डॉग स्क्वॉड टीम को बुलवाकर खोजबीन कराई पुजारी ने बताया कि मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल सवार तीन लोग मंदिर में आए थे तीनों लोगों को चाय पिलाई थी उन्होंने बताया था कि जालौन से आए हैं नाती दिनेश के बारे में पूछताछ की, इसके बाद चले गए उधर, ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी नंदी की मूर्ति को चोरी करने का प्रयास किया गया था मंदिर की 23 बीघा जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा मंदिर राजेंद्र सिंह सेंगर के पूर्वजों ने बनवाया था राजेंद्र सिंह ने सीओ से शिकायत की कि मंदिर के नाम 23 बीघा जमीन है इस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने कब्जा हटवाने की मांग की सीओ अजीतमल ने आश्वासन दिया कि वे एसडीएम को जानकारी देकर मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का जल्द प्रयास होगा और चोरों की धरपकड़ के लिए पुंछताछ जारी है जल्द इसका खुलासा होगा। 

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
     औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने